लॉकडाउन के दौरान अपनी सोसाइटी और मोहल्ले की गलियों के बाहर जुटने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू हो गई है। पुलिस के आने पर मौके पर पकड़े जाने वालों के साथ ही भागने वालों के खिलाफ भी सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखने के लिए सरकारी आदेश के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान किसी को भी बिना वजह घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। इसके बावजूद सोसाइटियों और मोहल्लों में रहने वाले लोग अपने घर के बाहर झुंड में एकत्र होकर वार्ता में मशगूल हो रहे हैं। इस दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है। हालांकि पुलिस को देखकर वे अपने घरों में भाग जाते हैं। अब पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मौके पर पकड़े जाने वाले लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जा रहा है। उनसे पूछताछ के बाद भागने वालों को भी नामजद किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लोगों को कानून का पालन कर घरों के भीतर रहना चाहिए।