अबूधाबी से लौटे युवक को आइसोलेशन वार्ड में भेजा, परिवार को भी किया क्वारंटीन

टिहरी जिले के जाखड़ी धार तहसील के एक गांव के युवक को आज सुबह पांच बजे राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। उक्त युवक 21 मार्च को अबूधाबी से लौटा था। उसके परिवार को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।


हिंडोलाखाल के स्वास्थ्य  व पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि एक युवक कहीं बाहर से गांव में आया है। जिस पर स्थानीय टीम रात लगभग 11 बजे गांव पहुंची। जहां उससे ट्रेवल हिस्ट्री पूछी गई। युवक ने बताया कि वह 21 मार्च को अबूधाबी से वापस लौटा।

22 को जनता कर्फ़्यू के दिन वह गांव आया। टीम पूरी एतिहात के साथ उसे मेडिकल कॉलेज ले आई। चिकित्सकों के अनुसार युवक में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। वह सामान्य है। 27 मार्च को युवक ने अस्पताल में अपनी स्क्रीनिंग भी करवाई थी। जिसमें रिपोर्ट नार्मल थी।