कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इस दौरान हालांकि आवश्यक सामाग्री की सभी दुकानों को सुबह सात बजे से एक बजे तक खोलने की छूट दी गई है, लेकिन फिर भी लोगों की भीड़ दुकानों में जुट रही है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।
लोग बाजारों में खरीददारी के लिए कम से कम आए, इसके लिए विभिन्न स्टोरों के साथ भी होम डिलिवरी के लिए टाईअप किया गया हुआ है। वहीं अब जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने के लिए एक और प्रयाास किया है। जिसके तहत जिला प्रशासन ने खाद्य सामाग्री का एक कांबो पैक तैयार किया है।
इस पैक में आटा, चालव, दाल, रिफाइंड, नमक और मसाले रखे गए हैं। इसकी कीमत पांच सौ रुपये तय की गई है। इस कांबो पैक को लोग पुलिस को फोन कर अपने घर मंगवा सकते हैं। यह इसलिए किया गया है कि जिससे लोगों को आवश्यक सामाग्री घर पर ही उपलब्ध हो सके और लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर न आए।