लॉकडाउन के चलते निरंजनपुर मंडी में फल सब्जियों की डिमांड में खासी गिरावट आई है। सामान्य दिनों की तुलना में आजकल लगभग तीन चौथाई फल सब्जियां ही बिक रही हैं। आढ़तियों को अगले कुछ दिनों में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
आढ़तियों के अनुसार इन दिनों लोग फल सब्जियों पर कम पैसा खर्च कर रहे हैं। जिन घरों में पहले दो सब्जियां बनती थी, उनमें से ज्यादातर जगह लॉकडाउन के बाद एक ही सब्जी बन रही है। वहीं, कई लोग इन दिनों सब्जियों के बजाय दाल बनाना पसंद कर रहे हैं।
इससे एक तरफ जहां उन्हें रोजाना सब्जी खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ रहा, वहीं दूसरी ओर पैसे की भी बचत हो रही है। लॉकडाउन लंबा चलने की आशंका के चलते लोग कम से कम पैसा खर्चा कर रहे हैं। दूसरी ओर इन दिनों बाजार भी बंद है, जिसके कारण फल सब्जियों की कई दुकानें भी बंद है। इनमें से अधिकांश दुकानें गली मोहल्लों में भी है।