बिहार से लौटे युवक पर पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है। चांद मस्जिद के पास खेड़ा निवासी माहिर अली बीते 18 मार्च को छपरा बिहार गया हुआ था।
बुधवार की रात वह क्षेत्र में घूमता दिखाई दिया। इस पर पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ की और घूमने का कारण पूछा। जिसपर वह पुलिस को संतुष्ट जवाब नहीं दे सका।
पुलिस के मुताबिक, कोरोना को लेकर लोगों में भय व्याप्त है, ऐसे में माहिर का बेवजह घूमना लॉकडाउन के आदेशों की अवहेलना करना है।
पुलिस ने माहिर के खिलाफ धारा 188, 269, 270, 34, 54 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है